जयंती के दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश, माहौल तनावपूर्ण, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, मूर्ति मरम्मत का दिया आश्वासन
आजमगढ़। जनपद के जहानागंज क्षेत्र के लपसीपुर ग्राम सभा तैय्यबपुर मौजा में स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जहां कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया।
सोमवार सुबह जब ग्रामीण अंबेडकर जयंती मनाने के लिए साफ सफाई करने पहुंचे तो देखा कि अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों में पहुंची तो वे गुस्से और दुख की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंचे पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने तत्काल मूर्ति मरम्मत करने का आश्वासन दिया।















































































Leave a comment