शाहापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी
पूर्वांचल । आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के शाहापुर गांव की अनीता चौहान उम्र 35 वर्ष सोमवार दोपहर 12:00 बजे के करीब अपने पति अरविंद चौहान के साथ गांव के पास खेत में लकड़ी तोड़ने के लिए गई थी। थोड़ी देर बाद 1:30 बजे के करीब अनीता चौहान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बगल स्थित नाले में पानी में मिला, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि नाले में घुटने के बराबर भी पानी नहीं था। पति ने ही घर पर फोन कर पत्नी के नाले में डूबने की सूचना दी, सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतका के माता पिता ने पति द्वारा बेटी की हत्या की आशंका जताई है। मृतका का पति मुंबई में रहता था, करीब तीन माह पूर्व घर पर आया था। मृतका तीन पुत्र आर्यन, आनंद और हर्षित की मां थी। थानाध्यक्ष दीदारगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।















































































Leave a comment