श्री शंकर जी इंटर कालेज पुष्पनगर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डाॅ भीमराव आम्बेडकर की जयंती
दीदारगंज-आजमगढ़ |मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पुष्पनगर स्थित श्री शंकर जी इंटर कालेज के प्रांगण में भारतीय संविधान के रचयिता,युग निर्माता,शोषितों मजलूमों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहब डा0भीम राव आम्बेडकर की जयंती सोमवार को धूमधाम से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। बाबा साहब डा0भीम राव आम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता कैलाश गौतम ने बताया कि बाबा साहब डा0भीम राव आम्बेडकर जी जीवनभर संघर्ष करते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे जिसमें सभी को वयस्कमताधिकार, सभी महिलाओं को समान अधिकार,शिक्षा एवं सामाजिक आर्थिक गैर बराबरी को दूर करनें का प्रयत्न करना। सबसे बड़ी उपलब्धि देश का संविधान
बनानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। संविधान के जनक के रुप में ख्याति अर्जित किए।इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्य क्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गुप्ता तथा संचालन सुबाष चंद यादव ने किया।इस अवसर पर धर्मवीर प्रसाद उप प्रधानाचार्य, विनय कुमार शुक्ला,अच्छेलाल यादव, मोहन स्वरूप यादव, प्रह्लाद, विनोद कुमार, विनोद कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, इमरान अहमद, राजेश कुमार चौहान, राधेश्याम, विजय प्रकाश प्रजापति,राम मिलन एवं समस्त शिक्षक गण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी
व छात्रगण उपस्थित रहे।















































































Leave a comment