Education world / शिक्षा जगत

ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फुलेश का फेयरवेल सेरेमनी सम्पन्न

 दीदारगंज-आजमगढ़ | मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज के स्नातक तथा स्नातकोत्तर के फाइनल  वर्ष  के विद्यार्थियों का फेयरवेल सेरेमनी (विदाई)समारोह महाविद्यालय के सभागार में छात्र-छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा  विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने मां सरस्वती जी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर  किया इसके बाद  सरस्वती वंदना की गई , तत्पश्चात भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष  पुष्कर मिश्र तथा  भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रदुम्न मिश्र ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर बुके देकर स्वागत किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत,दीवाना राधा रानी मुझे करता,होली गीत, बरसो रे मेघा-मेघा बरसो, गाना,सरारा झूमे रे तेरा घाघरा,गजल ,नशा मुक्ती, कान्हा काटे न चुटकी मेरी फूट जायेगी मटकी, मिक्स सांग ,कालेज ड्रामा,जाने दी ना छमक छल्लो जैसी प्रतुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम का संचालन काजल शर्मा,अंकिता यादव,शिल्पा ने किया।इस अवसर पर पीजी कालेज के बच्चों को सम्बोधित करते हुए  प्राचार्य डा0 धीरेंद्र  मिश्र  ने कहा कि आप लोग निरंतर आगे बढ़ते रहें यही हमारी कामना है यह महाविद्यालय शैक्षणिक जगत में हमेशा आप के मार्ग दर्शन के लिए  तैयार  रहेगा,इस अवसर पर छोटे लाल चतुर्वेदी, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, रविशंकर नाथ त्रिपाठी, प्रधानाचार्य विनीत दुआ ,संजीव सिंह ,प्रियंका मिश्रा आदि लोगों की गरिमामई उपस्थिती रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh