केक काटकर मनाई गई अम्बेडकर जयंती, हुआ पद का बटवारा
बिलरियागंज आजमगढ़ । अंजानशहीद के ग्राम नुरुद्दीनपुर में बिती रात लगभग 9 बजे के करीब केक काटकर अम्बेडकर जयंती मनाई गई ।जिसके मुख्य अतिथि कमलेश ओझा एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे उन्होंने बताया कि यह संस्था ऐसी है जो भारत में कोई ग़लत कार्य करता है तो हम शासन प्रशासन से या कोर्ट से लड़ाई लड़कर सभी सहयोग करवाते हैं। जो गलत होते उसे संविधान के तहत कार्य करवाते हैं।इसी के साथ संस्था के कार्य भार सम्हालने के लिए शिवमुनि प्रजापति को तहसील अध्यक्ष सगड़ी का कार्य भार सौंपा गया वहीं सैय्यद नाजीम आजमगढ़ का पद दिया गया ।और साथ में रही उर्मिला यादव वाराणसी को पद दिया गया। और सगड़ी तहसील के सभी ब्लाक में पदाधिकारियों को चयनित करने के लिए कहा गया वहीं संस्था के कई पदाधिकारी संजय ओझा, कमलेश पान्डेय, रमेश यादव ब्लाक प्रमुख बिलरियागंज रहे कार्यक्रम का संचालन जयपाल ने किया, समापन डाक्टर रमेश ने किया मौके पर महिला व पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे। और कमलेश ओझा का फूल माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उन्होंने अम्बेडकर जयंती पर फूल माला अर्पित किया गया।















































































Leave a comment