बड़ागांव में नारी सशक्तिकरण एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन
अहरौला आजमगढ़।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र क्रिसेन्ट सिटी स्कूल बड़ागांव में नारी सशक्तिकरण एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण के माध्यम से हम अपनी ग्रामीण क्षेत्र की बहू बेटियों को बताना चाहते हैं कि बिना नारी के इस संसार की परिकल्पना अधूरी है नारी ही इस सृष्टि की रचनाकार है इसे झूठ लाया नहीं जा सकता ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ रजनी तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शुरू से ही साबला रही है नारी ने ही भारत के इतिहास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है चाहे रानी लक्ष्मी बाई हो या जीजाबाई सहित अनेक महिलाओं ने नारियों को पुरुष प्रधान देश में सम्मान दिलाने का काम किया है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक डॉ मनीष तिवारी ने बताया कि विद्यालय के छात्रों द्वारा एकांकी लोकगीत सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुति देकर के लोगों का मन को मुग्ध कर लिया इसके लिए विद्यालय के छात्रएवं शिक्षक बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रविकांत तिवारी अंकित गुप्ता दीपक सिंह नीरज तिवारी शुभम मुन्ना प्रधान सुनील यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।















































































Leave a comment