Education world / शिक्षा जगत

स्व0भगवंत राय प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न


दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल महुजा मार्टिनगंज के सभागार में रविवार अपरान्ह स्व0भगवंत राय जूनियर हाईस्कूल प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा जिसका आयोजन  जय प्रकाश राय व डाॅ विश्व प्रकाश राय के द्वारा विगत कई  वर्षो से किया जा रहा है जिसमें तीन जनपदों के कुल 22विद्यालयों के बच्चों ने परीक्षा दी थी  का 2025का पुरस्कार वितरण समारोह मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित  उनके समक्ष
दीप प्रज्वलन कर समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डाॅ0राकेश कुमार सिंह रहे तथा अध्यक्षता मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल के प्रबन्धंक ओमप्रकाश जायसवाल ने की। इस अवसर पर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा में कुल 15छात्र छात्राओं नें पुरस्कार पानें वालों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।  सात्विक दूबे पुत्र आलोक दूबे मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं अन्वेषा राजपूत पुत्री नवीन कुमार सिंह उमानाथ सिंह हायर सेकंड्री स्कूल जौनपुर ने द्वितीय स्थान पर रहीं तथा ईशा पुत्री विनोद मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल नें तृतीय स्थान प्राप्त किया, 12बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र  सात्विक दूबे को ₹7 हजार नकद,द्वितीय स्थान प्राप्त करनें वाली अन्वेषा राजपूत को ₹6 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाली छात्रा ईशा को ₹5हजार तथा 12अन्य सफल छात्र क्षात्राओं को दो दो हजार रुपये के साथ सभी 15परीक्षा में सफल बच्चों को ट्राफी, मेडल, प्रशस्तिपत्र दिया गया।इस अवसर पर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा के संचालक प्रमुख राम अवध सिंह,  आलोक दूबे  प्रधानाचार्य, नवीन कुमार सिंह, डा0रमेश चंद यादव मेवालाल यादव, विनोद यादव, अनिल कुमार सिंह, दिलीप यादव, जय हिंद प्रसाद यादव सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh