हीट वेव (लू) के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक व सेमिनार का सफल आयोजन
जौनपुरः भीषण गर्मी और हीट वेव (लू) से होने वाले खतरों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु "उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर" की प्राचार्या प्रो० डा० रूचिरा सेठी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो० डा० ए०ए० जाफरी के दिशा निर्देश में जनरल मेडिसिन विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक व सेमिनार का आयोजन दिनांक 07 अप्रैल, 2025 को किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात एम०बी०बी०एस० छात्रों द्वारा ओ०पी०डी० ब्लाक में प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक से हुई. जिसमें कलाकारो ने आम जनजीवन पर हीट वेव (लू) के प्रभाव और सावधानी बरतने की आवश्यकता को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि कैसे थोड़ी सी सावधानी अपनाकर हम लू से बच सकते हैं, जैसे कि पर्याप्त पानी पीना, दोपहर में धूप से बचना, हल्के और ढीले कपड़े पहनना आदि। इसके उपरान्त आयोजित सेमिनार में प्रो० रूचिरा सेठी, प्राचार्या, मेडिकल कालेज जौनपुर ने हीट वेव (लू) पर जानकारियाँ साझा करते हुए बताया कि बच्चो, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह मौसम अधिक संवेदनशील होता है और समय पर उचित कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय की आवश्यकता हैं और समाज को इससे लाभ मिलता है। तपश्चात प्रो० ए०ए० जाफरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कालेज जौनपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को हीट वेव के खतरों, लक्षणों, बचाव के उपायों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही सुरक्षात्मक पहलों की जानकारी देना रहा है। मेडिकल कालेज जौनपुर के चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट हीट वेव से बचाव की दवाओं के साथ मरीजो का इलाज करने के लिए तत्पर्य है। डा० विनोद कुमार, विभागाध्यक्ष, जनरल मेडिसिन विभाग ने हीट स्टोक के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि 7 अप्रैल से 09 अप्रैल 2025 तक विभिन्न माध्यमों से हम हीट वेव (लू) से बचाव के लिए जनता को जागरूक करते रहेंगे। डा० जितेन्द्र कुमार, सहायक आचार्य, मेडिसिन विभाग ने हीट वेव के दुष्प्रभाव व बचाव के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रो० तबस्सुम यासमीन, प्रो० आशीष यादव, प्रो० उमेश सरोज, डा० सी०बी०एस०ले०क० पटेल, डा० अरविन्द पटेल, डा० विनोद वर्मा, डा० सरिता पाण्डेय, डा० आदर्श यादव, डा० दिनेश कुमार व अन्य चिकित्सक तथा एम०बी०बी०एस० छात्र, नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहें। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। और सभी से अनुरोध किया कि आप अपने आस-पास की जनता को हीट वेव के बचाव व उपचार के बारे में जागरूक करें।
Leave a comment