नगर विकास मंत्री ने 104 करोड़ से 250 विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास पर भैरवधाम के विकास को बताया प्रथम प्राथमिकता
महाराजगंज आजमगढ़।सोमवार को नगर विकास मंत्री ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात देते हुए 102 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 250 विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास व सुदृढ़ीकरण कार्यों की घोषणा की | इस अवसर पर क्षेत्र के कई भाजपा नेता , स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रही | उन्होंने नगर पंचायत महराजगंज स्थित भैरवधाम का विशेष उल्लेख किया | नगर पंचायत अध्यक्षा श्वेता जायसवाल के कार्यों की सराहना करते हुए धाम के विकास में धन की कमी न होने देने का आश्वासन भी दिया और अध्यक्षा के मनोबल को ऊँचा उठाते हुए कहा कि भैरव धाम से उनका बचपन से ही बहुत लगाव रहा है | उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस की सरकारों ने धार्मिक धरोहरों की उपेक्षा की थी परन्तु योगी -मोदी की सरकार सामाजिक, आर्थिक विकास के साथ साथ धार्मिक धरोहरों के विकास को भी अपनी प्रथम प्राथमिकता में रखा है |कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास को लेकर प्रतिबद्ध है | भैरव धाम न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्रीय पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है| इसी को ध्यान में रखते हुए यहां आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने, सौंदर्यीकरण, सड़क, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु यह योजना बनाई गई है । भाजपाकार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यकर्ता पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष और हजारों की संख्या में जनता मौजूद रहे मंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।
Leave a comment