क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि की सर्पदंश से मृत्यु
मुहम्मदपुर, आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर (अब्दुल्लाहपुर ) गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ विवेक 28 वर्ष पुत्र लालजीत की रविवार की देरी रात्रि जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर (अब्दुल्लाहपुर) गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ विवेक 28 वर्ष पुत्र लालजीत रविवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे घर के पीछे शौच के लिए गया था उसी समय उसके हाथ में जहरीले सर्प ने काट लिया आनन फानन में परिवार के लोग अभिषेक कुमार को मुहम्मदपुर स्थित ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल ले गए जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने फूलपुर रेफर कर दिया वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया फिर डॉक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया वाराणसी पहुंचने पर डॉक्टर ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी सत्यमा समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है । मृतक शटरिंग का कार्य करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता था। मृतक दो भाई तीन बहन में तीसरे नंबर पर था। मृतक की पत्नी सत्यमा क्षेत्र पंचायत सदस्य है। मृतक एक पुत्र दो पुत्री का पिता था। मृतक के पिता लालजीत की तहरीर पर गंभीरपुर पुलिस शव का पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया।
वहीं परिजनों का आरोप है की मोहम्मदपुर स्थित ताहिर मेमोरियल अस्पताल में सर्प दर्द का इंजेक्शन नहीं था फिर भी 2 घंटे तक यहां रोका गया और उसके बाद जिला अस्पताल ना रेफर करके अपने पुराने अस्पताल फूलपुर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो चुकी थी उसके पश्चात परिजन जिला अस्पताल गए की मरीज की की क्या स्थिति है?संतुष्ट न होने पर वहां एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत की पुष्टि की इसके पश्चात परिजन वाराणसी गए जहां पर भी मृत्यु की पुष्टि हुई वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर ताहिर मेमोरियल अस्पताल सही समय पर छोड़ दिया होता तो इस तरह की घटना नहीं होती।
Leave a comment