दो बाइक आमने-सामने की टक्कर में दो युवक की हुई मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
अम्बेडकर नगर जिले के थाना जहांगीरगंज के मामपुर में शनिवार की सुबह दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए थे। भीषण टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने लखनऊ ले जाते समय रास्ते में दर्द तोड़ दिया था। आपको बता दें कि नगर पंचायत जहांगीरगंज क्षेत्र का है नगर पंचायत जहगीरगंज में सफाई कर्मी सुजीत कुमार जो नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से चूना लेकर नगर पंचायत जहगीरगंज आ रहा था जैसे ही वह जहागीरगंज थाना क्षेत्र के मामपुर में आया कि दो बाइक आमने-सामने की टक्कर में सुजीत ने दम तोड़ दिया था। मामले की जानकारी होते ही पूरा नगर पंचायत जहागीरगंज के कर्मचारी,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचकर घायल सुजीत कुमार को को लेकर जिला अस्पताल गए वहां से रेफर करा कर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे। रास्ते में ही मृत्यु हो जाने की वजह से वापस मृतक के घर आए। जहां पर परिवरीजनों के साथ दाह संस्कार में शामिल हुए मृतक के परिजनों को समुचित सहयोग का आश्वासन दिया।नगर पंचायत जहांगीरगंज के अध्यक्ष सुनीता देवी एवं अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने मृतक सफाई कर्मचारी के परिजनों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन।इस मौके पर मृतक के दाह संस्कार में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी, वरिष्ठ सभासद बालगोविंद तिवारी , संतराम शहरे आलम, डॉ दिलीप त्यागी,अबूशाद, मोहम्मद जामी,सोनू कन्नौजिया,सूरज विश्वकर्मा,नगर पंचायत बड़े बाबू सैय्यदअमानुल्लाह ,सतीश ,सोनू, अभिषेक ,अमरजीत, रजनीश दिनेश कुमार लालचंद एव नगर पंचायत जहांगीरगंज के कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a comment