Latest News / ताज़ातरीन खबरें

151 कन्याओं को पुजन अर्चन करते हुए भोजन कराया गया और दान पुण्य हुए बच्चियों ने मंदिर परिसर में लगाया जैकारा

बिलरियागंज/आजमगढ़ ।  स्थानीय नगरपालिका बिलरियागंज के राधा कृष्ण मंदिर पर  नव चंण्डी यज्ञ में में कल 151 कन्याओं को पुजन अर्चन करते हुए भोजन कराया गया और दान पुण्य हुए बच्चियों ने मंदिर परिसर जैकारा लगाया गया, वहीं बिलरियागंज के झारखंडेय महादेव मंदिर गद्दोपुर,बडिहारी, जलालपुर में डाक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में राम पाल सिंह, चंद्र पाल सिंह,संजु सिंह, पप्पू सिंह आदि लोगों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 151 कन्याओं को पुजन अर्चन करते हुए भोजन कराया गया और दान पुण्य करते हुए माता जी के जैकारा लगाया गया वहीं बाजार में जगह जगह नौ कन्या, ग्यारह कन्या व भैरव बाबा को भी पुजन अर्चन करवाते हुए लोग।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh