Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दो दबंगों के कारण नहीं बन पा रही है नाली कीचड़ में जीने को लोग मजबूर

अहरौला आजमगढ़ - विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मेंहदवारा में विते तीन वर्षों से राजभर और पाल जाति के 50 घर के लोग कीचड़ और गंदे पानी में जीने को मजबूर है बस्ती के बीच में जगदीश के घर से सिधारी के घर तक इंटरलॉकिंग रोड के साथ हीयुम पाइप नाली बनी है लेकिन आगे 15 मी सरकारी पोखरी तक यह नाली नहीं मिल पाई पोखरी के पास में दो लोग नाली बनाने को लेकर विरोध कर रहे हैं जिसके चलते नाली का पानी निकासी न होने के कारण पूरी बस्ती गंदे कीचड़ पानी में चलने को मजबूर है दुर्गंध और गंदगी के कारण तमाम संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं अधूरी नाली को बनाने की मांग गांव के लोग थाना दिवस से लेकर तहसील दिवस और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर एमएलसी रामसूरत राजभर एस ओ अहरौला तक से मांग कर चुके हैं जबकि एसडीएम और तहसीलदार इस नाली को बनाने की स्वीकृति भी दे दिए हैं और आदेश दिए हैं कि इस नाली निर्माण में कोई भी औरोध उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए लेकिन गांव के लोगों का कहना है कि गांव के ग्राम प्रधान रामनारायण सरकारी आदेश के बाद भी इस नाली निर्माण की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं । जिसका कारण है कि ,जिस जगह नाली बना है ,वहां दो लोग मारपीट पर उतारू है ।

  नाली न बनने से लोगों के घरों का गंदा पानी और बारिश का पानी रोड पर ही जमा हो रहा है और इसी पानी के बीच बच्चे बूढ़े नौजवान सभी लोग चलने को मजबूर है गांव की महिलाओं ने आज दिन मंगलवार को नाली ना बनाए जाने को लेकर पानी में हल कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया वही इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसान सभा के नेता कामरेड त्रिलोकी नाथ ने कहा अगर इस गांव के लोगों की नाली निर्माण की समस्या नहीं हल हुई तो आगामी दिनों में शाहपुर बाजार में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अहरौला बुढनपुर मार्ग को जाम करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर इंद्रावती देवी संत राजी हिमरावती इस्रावती उर्मिला राममिलन प्रमिला सुरेंद्र पाल सिधारी कोमल शिवकुमार ममता शकुंतला आदि लोग रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh