Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार


बूढ़नपुर आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकासखण्ड कोयलसा के सारंगपुर गांव में भीषण आगजनी की घटना से चार परिवार की गृहस्थी पूरी तरह तबाह हो गई। इस घटना की सूचना पाकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव व भाजपा कौड़िया मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष सिंह पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शीघ्र ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों के पास रहने के लिए आवास नहीं है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इन्हें आवास दिलाया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों सारंगपुर तकिया गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। आगजनी इस घटना में की विजय बहादुर निषाद, प्रमोद निषाद, शत्रुघ्न निषाद और सुरजीत निषाद का घर जलकर राख हो गया था। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया था। पीडित परिजनों ने बताया कि हमारे गृहस्थी का सारा सामान, कपड़ा और अनाज सहित लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इस मौके पर नायब  तहसीलदार वंदना वर्मा, सुमित सिंह, आलोक यादव, विजय बहादुर निषाद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh