Crime News / आपराधिक ख़बरे

पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम,प्रेम विवाह के ढाई माह बाद युवक ने लगाई फांसी


आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित शिवा कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की रात एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुधांशु प्रजापति (21 वर्ष), पुत्र जंगीलाल प्रजापति के रूप में हुई, जो मूल रूप से गंभीरपुर थाना क्षेत्र के पाहिलेपुर रानीपुर रजमो गांव का निवासी था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, सुधांशु प्रजापति दिल्ली में एटीसी कंपनी में नौकरी करता था। वहां उसकी मुलाकात नेपाल की रहने वाली सिंपल यादव से हुई, जो एक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और 17 जनवरी 2025 को दोनों ने दिल्ली से भागकर बनारस के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद वे गंभीरपुर में शिवा कॉम्प्लेक्स में किराए के मकान में रहने लगे।
मृतक की पत्नी सिंपल यादव ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सुधांशु के व्यवहार में चिड़चिड़ापन बढ़ गया था और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा था। बीती रात भी उनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद सुधांशु ने उसे बगल के कमरे में सोने के लिए कहा। सिंपल बगल के कमरे में सोने चली गईं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे तक जब सुधांशु नहीं उठे, तो मकान मालिक शिवा सिंह ने खिड़की से झांककर देखा और उनका शव पंखे से लटकता हुआ पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शव को पंखे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के कारणों की जांच जारी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh