शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं-विवेक तिवारी
कादीपुर सुल्तानपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर का जीर्णोद्धार कराएंगे समाजसेवी विवेक तिवारी व कादीपुर चेयरमैन आनन्द जायसवाल
बीआरसी भवन कादीपुर का जीर्णोद्धार सत्यपथ फाउंडेशन के सँरक्षक समाजसेवी विवेक तिवारी ने कराने का बीडा उठाया है। शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एबीएसए.... समेत शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति में श्री तिवारी ने सरस्वती पूजन कर बीआरसी भवन के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र की मजबूती होती है। श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक रहे उनके बाबा पंडित राधेश्याम त्रिपाठी सदैव शिक्षा के प्रति समर्पित रहे। इस अवसर पर कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बीआरसी भवन की बाउंड्री वॉल, स्वच्छ पेयजल, नाली निर्माण व हाई मास्क लाइट लगवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा समेत शिक्षकों ने संबोधित किया। इस अवसर पर विजयधर मिश्र, राम विनय सिंह, सूर्य प्रकाश तिवारी, रितेश दुबे, अम्बरीश मिश्र, उदय सिँह, सँजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे। एबीएसए पाठक ने समाजसेवी विवेक तिवारी व चेयरमैन आनन्द जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।















































































Leave a comment