Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

बिलरियागंज आजमगढ़ । शिक्षा क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र पटवध के प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षोन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने कहा कि अध्यापक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता।समाज की हर एक चुनौती को अध्यापक स्वीकार करता है और समाज को दिशा देने का काम करता है।कार्यक्रम को दयानंद महाविद्यालय के प्रोफेसर जगदम्बा दूबे ने संबोधित करते हुए गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला।इस दौरान कुल दस सेवानिवृत्त अध्यापक व अध्यापिकाओं का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को खण्ड शिक्षा अधिकारी महराजगंज अजय तिवारी, महेंद्र पुरी, एसआरजी रामबदन यादव,राजेन्द्र सेल्ही आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश राय व संचालन पंकज राय ने किया।इस दौरान बजरंग बहादुर सिंह,आशुतोष मिश्र,इन्द्रप्रताप यादव,सूर्य कुमार राय,श्रीकांत यादव,अभिनेष राय,ज्ञानशंकर राय,सुधीर निगम,अनिल श्रीवास्तव,प्रवीण राय,प्रियंका ,अर्चना,प्रज्ञा त्रिपाठी,योगेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh