Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भंडारा में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

दीदारगंज-आजमगढ़ |मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुरन्दरपुर गांव में गांव निवासी वेदप्रकाश मौर्य के सानिध्य में  भंडारा का आयोजन किया गया ।यह भंडारा विगत कई वर्षों से पुरंदरपुर गांव में आयोजित किया जा रहा है।बताते चलें कि यह भंडारा दीदारगंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं जो कि होली पर्व के दूसरे दिन बंधवा महादेव,मां शीतला धाम चौकियां,मां विंध्यवासिनी देवी, मांअष्टभुजी देवी,सीतामढ़ी, मां शारदा देवी मैहर सतना,मां सती अनसुईया, गुप्त गोदावरी, कामत गिरि,चित्रकूट, हनुमान धारा,प्रयागराज, ऋंग्वेरपुर धाम,मानगढ़ (श्री कृपालू धाम)कुंडा प्रतापगढ़ आदि धार्मिक स्थलों का दर्शन पूजन कर वापस  आने के बाद सोमवार 24मार्च को भंडारा आयोजित किया गया |

 

   जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमें मुख्य रुप से ओमप्रकाश मौर्य, विनोद यादव, अशोक यादव, रविन्द्र मौर्य ,पृथ्वीराज सिंह,बृजेश सिंह आदिलोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh