मुझसे बात नहीं की तो चेहरे पर डाल दूंगा तेजाब, युवक की लड़की को धमकी अश्लील वीडियो फेसबुक पर कर दूंगा वायरल
• शहर कोतवाली पुलिस के जवाब से निराश युवती ने ली बड़े कप्तान की शरण
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक लड़की ने आरोप लगाया कि वह गरीब व दलित जाति से है। उसकी मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से फोन कर मुझे धमकी दी गई कि तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं तुम्हारे ऊपर तेजाब डाल दूंगा, तुम्हारी अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दूंगा, तब तुम किसी लायक नहीं रहोगी। उक्त युवक द्वारा मुझे व मेरे परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई। वह मेरे मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से फोन करता है। नाम व पता पूछने पर हमेशा अलग-अलग बताता है। मेरे द्वारा महिला थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 18 मार्च को चौकी इंचार्ज शाम 7 बजे बुलाए, समस्या पूछी तो मैंने अपनी समस्या बताई तो उन्होंने अपनी सिम बंद करने की सलाह दी। पीड़िता की तहरीर का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस हेमराज मीणा के आदेश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।















































































Leave a comment