National News / राष्ट्रीय ख़बरे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Amazon, Flipkart के गोदामों में भरा पड़ा है घटिया माल, BIS ने छापा मार पकड़ी गड़बड़ी

मीडिया रिपोर्ट पर आधारित ख़बर।ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ने ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon और Flipkart के गोदामों पर छापा मारा है. इस दौरान BIS ने ऐसे हजारों उत्पादों को जब्त किया है,जिनके पास उचित गुणवत्ता प्रमाणन नहीं था. 

मोहन कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अमेजन सेलर्स प्रा. लि. के गोदाम पर 19 मार्च को बीआईएस ने छापा मारा. 15 घंटे तक चली इस कार्रवाई में बीआईएस अधिकारियों ने गीजर और फूड मिक्सर सहित 3500 से ज्यादा इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स को जब्त किया है, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपए के आसपास है.
बीआईएस के आधिकारिक बयान के मुताबिक, फलिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेस पर एक अलग टीम ने छापा मारा और वहां जरूरी मैन्यूफैक्चिरिंग मार्क के 590 जोड़ी जूते जब्त किए गए, जिनकी कीमत करी 6 लाख रुपए है. 

यह सर्च ऑपरेशन गुणवत्ता मानकों का सही ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बीआईएस द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है. पिछले महीने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर सहित कई स्थानों पर इसी तरह की छापेमारी की गई थी. बीआईएस ने हा कि छापे की यह कार्रवाई उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने और उत्पाद गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है.  

मौजूदा कानून के तहत, 769 उत्पाद श्रेणियों को भारतीय नियामकों से अनिवार्य प्रमाणीकरण की जरूरत होती है. उचित लाइसेंस के बिना इन वस्तुओं को बेचन या वितरित करने पर बीआईएस अधिनियम 2016 के तहत संभावित कारावास और जुर्माना सहित कानूनी दंड जैसी कठोर कार्रवाई हो सकती है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh