Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

सिकरौर आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत सिकरौर सहबरी गांव में सोमवार सायं ग्राम निवासी मो0 अफजल शेख  के यहां रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें गांव के तथा क्षेत्र के लोगों ने शिरकत किया जिसमें हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तथा दोनों समुदाय के लोगों ने परोसे गए लजीज व्यंजनों तथा अनेकों प्रकार के फलों का लुत्फ उठाया और सराहा। इस अवसर पर मो0अफजल शेख  ने कहा कि रमजान का महीना रहमतों और बरकतों का महीना है। इफ्तार पार्टी से भाईचारा का संदेश समाज में जाता है हमें समाज में आपसी भेदभाव को भूलकर सामंजस्य बना कर रहना चाहिए जिससे हमारा देश भारत हमेशा कामयाबी और मजबूती को कायम रख सके।रमजान का महीना समाज के सभी तबके के लोगों के जीवन में खुशिया लाए यही हमारी कामना है।इस अवसर पर फखरे आलम भासपा नेता,मो0नावील,मो0फैसल, आफताब समाजसेवी,मो0अजमल प्रधान डेमरी, अबू काशिम प्रधान भोरमऊ, शकील अहमद, शाहिल आजमी समाज सेवी,शेराज, मो0कैश,अभिषेक मिश्र, उमेश राय,अतुल यादव, शिवम सिंह, बृजेश सिंह, पप्पू, लालबहादुर गौतम,अरविंद पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh