एमएलसी के चोरी हुए मोटर के साथ तीन वांछित चढ़े पुलिस के हाथ
महाराजगंज आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के में मक्खापुर गांव निवासी एमएलसी रामसूरत राजभर के सिंचाई के लिए लगे दो विद्युत मोटर चोरी हो गए थे। एमएससी रामसूरत राजभर के पुत्र अमित राजभर ने 28 फरवरी को मोटर चोरी की तहरीर अहरौला थाने पर दी थी। मामले में अहरौला पुलिस ने डेढ़ माह बाद 7 अप्रैल को काफी रस्साकसी के बाद मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में लगी हुई थी कि रविवार को माहुल चौकी प्रभारी सुधीर सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि माहुल के अहरौला रोड स्थित गौसपुर मोड के पास तीन लोग बोरे में मोटर लेकर कही बेचने जा रहे।उसके बाद चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और तीनों को पकड़ लिया।तलाशी के दौरान उनके पास से प्लास्टिक के दो अलग-अलग बोरे में मोटर बरामद हुआ।उसके बाद वादी मुकदमा को मोटर दिखाया गया तो उसने अपने मोटर को पहचान लिया।पकड़े गए आरोपियो में श्रीकांत पुत्र श्री प्रसाद,आदर्श पुत्र रामधनी अहरौला थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के निवासी हैं वहीं तीसरा नाबालिक सुफियान पुत्र धुनई निवासी नेउरी ढोलबजवा जिला अंबेडकरनगर का निवासी है तीनों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।















































































Leave a comment