अय्याश निकला दामाद पिया,सास-दामाद की 'Love Story' में नया मोड़, पहले भी भगाई थी पड़ोसन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास और दामाद की लव स्टोरी हर ओर चर्चा में बनी हुई है. सभी इसी की बात कर रहे हैं. अनीता नाम की महिला ने अपनी ही बेटी का दूल्हा उससे छीन लिया और दामाद संग इश्क लड़ाने फरार हो गई. पुलिस ने बेटी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अब इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अब पता चला कि राहुल अपनी सास से पहले भी किसी और के साथ भागा था. पिछले मामले की पूछताछ शुरू कर दी गई है. हैरानी की बात यह है कि अभी तक सास और दामाद का पता नहीं चला है और यहां बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है.
राहुल अनीता से पहले किसी और के साथ भी भाग चुका है. यह करीब एक साल पहले की बात है. वह कोई और नहीं बल्कि राहुल के पड़ोस के गांव में रहने वाली महिला थी. दोनों ने साथ में 2 महीने बिताए और फिर वापस आ गए थे. इस हरकत से महिला का परिवार काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहा था. बदनामी से बचने के लिए उन्होंने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई.
जानकारी के अनुसार, महिला अपनी बेटी शिवानी के दहेज के पैसे और गहने लेकर प्रेमी दामाद के साथ भाग गई. इस पूरे कांड में राहुल के दोस्त और उसके जीजा ने उनकी मदद की. जीजा ने ही राहुल और शिवानी का रिश्ता करवाया था. यानी जीजा ही सबसे बड़ा खलनायक निकला. मां और मंगेतर की इस हरकत से शिवानी का परिवार काफी गुस्से में है. शिवानी ने कहा, मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है, कोई मां ऐसा नहीं करती. वहीं अनीता के पति यानी राहुल से ससुर ने कहा, मुझे धमकी दी और कहा कि 20 साल रह लिए ना इसके साथ, अब भूल जाओ इसे. दोबारा फोन मत करना. ससुर ने पुलिस से मदद मांगी है और कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि हमने तो उसी दिन अनीता से रिश्ता तोड़ दिया जब वह अपने होने वाले दामाद के साथ भागी थी. बस हमारे जेवरात और कैश वापस कर जाएं.
Leave a comment