पूर्व राज्यमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने वरिष्ठ समाजवादी चिंतक स्व त्रिलोकीनाथ पाण्डेय की श्रद्धांजलि हुए सम्मिलित
आजमगढ़।फूलपुर विधानसभा के ग्राम पांडेयपुर अंबारी में वरिष्ठ समाजवादी चिंतक स्व त्रिलोकी नाथ पाण्डेय की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा सम्मिलित हुए और श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि," स्व त्रिलोकीनाथ पाण्डेय की छवि पूरे समाज के लिए एक सक्रिय चिंतक के रूप में रहा है, उन्होंने कई बड़े बड़े हस्तियों के साथ अपने क्षेत्र की तत्कालीन परिस्थितियों और खामियों को दूर करने के प्रयास के उद्देश्य से चर्चा करते नज़र आए "।
उन्होंने आगे कहा कि,"आज की राजनीतिक परिवेश में हर एक चेहरा ' कैरियर' बनाने के उद्देश्य से कार्य करता है ,परंतु सिर्फ गिने चुने लोग ही होते हैं जो कैरेक्टर की भांति कार्य करते हैं, उनमें से एक थे स्व त्रिलोकीनाथ पाण्डेय जी।".
इस मौके पर क्षेत्र और जनपद के नामी गिरामी पत्रकार साथियों, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, और तमाम पार्टियों के राज्य नेता के साथ ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।















































































Leave a comment