Crime News / आपराधिक ख़बरे

25000 इनामिया एक नफर अभियुक्त( एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर) के साथ गिफ्तार

l
निज़ामाबाद आज़मगढ़।पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधीयों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन मै प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र में फरिहां चौक पर मामूर था कि उसी दौरान स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़ के प्रभारी उ0नि0 बृजेश सिंह मय हमरीयान के उपस्थित आये कि हम पुलिस कर्मी आपस में ही अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिरखास द्वारा द्वारा बताया गया कि आपके थाना निजामाबाद के 78/17 धारा 395,412 भादवि के मुकदमे में फरार चल रहा इनामिया अपराधी अन्सार पुत्र असलम सा0 चकिया हुसेनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ बड़ागांव नहर पुलिया के कही जाने के फिराक में है, तत्पश्चात हम पुलिस कर्मी द्वारा बड़ागांव नहर पुलिया के पास पहुचा गया तो एक व्यक्ति हम लोगों को देखकर चकिया हुसेनाबाद की तरफ भागने लगा की हमपुलिस कर्मीयों द्वारा हिकमत अमली से आवश्यक बल प्रयोग से पकड़ कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अन्सार पुत्र असलम सा0 चकिया हुसेनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/17 दारा 395,412 भादवि का वांछित मफरुर व 25000 इनामिया भी है। इसकी जामा तलाशी ली गयी तो इसके पास एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर मा0न्यायालय चालान किया गया।
3. पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर बता रहा है कि साहब डकैती, लूट करता हूं तथा यह तमंचा लूट, डकैती करने लिये व लोगों में भय बनाने के लिये अपने पास रखता हूँ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 219/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास-
1.   205/2015 147,323,504,506,392 भादवि निजामाबाद आजमगढ़
2.   078/17 395,412 भादवि निजामाबाद आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त - अन्सार पुत्र असलम सा0 चकिया हुसेनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह मय हमराहीयान थाना निजामाबाद आजमगढ़
2. व0उ0नि0 आकाश कुमार थाना निजामाबाद, आमजगढ
3. उ0नि0 बृजेश सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय मय हमराहीयान आजमगढ़


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh