अनुश्री पाण्डेय ने दसवीं सी बी एस सी बोर्ड की परीक्षा में किया 95% अंक प्राप्त
कादीपुर । कस्बा स्थित चिरंजीवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डाँ संजीव कुमार पाण्डेय की बेटी अनुश्री पाण्डेय ने दसवीं सी बी एस सी बोर्ड की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर अपने स्कूल त्रिभुवन देवी एकेडमी को टॉप कर माता पिता का सर गौरान्वित किया है । बेटी के इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम , नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह ^^मुन्ना^^ डाँ इंदु शेखर उपाध्याय , डाँ सुशील कुमार पांडेय , मथुरा प्रसाद सिंह ^जटायु^ डाँ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव , पत्रकार पंडित केशव प्रसाद मिश्र , पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी , पत्रकार श्याम चन्द्र श्रीवास्तव , अधिवक्ता जय शंकर तिवारी , अधिवक्ता दया राम पाण्डेय , व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल , व्यापारी नेता आनन्द जयसवाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सभी ने बहुत बहुत बधाइयां दी है ।
Leave a comment