हीरोइन बनकर घर पहुंची महाकुंभ वाली मोनालिसा, शानदार स्वागत देख रोने लगी वायरल गर्ल!
Monalisa Reached Home as Actress- महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा इस वक्त काफी चर्चा में हैं। आए दिन उनके नए वीडियो और तस्वीरें सामने आती हैं। लेकिन अब उनका एक वीडियो सामने आया है जो कि आपको इमोशनल करने के लिए काफी है।
मोनालिसा हीरोइन बन चुकी हैं और हीरोइन बनकर अपने घर आईं थीं। इस दौरान जैसा स्वागत उनका किया गया है वो देखने लायक है। मोनालिसा के घरवालों ने हार पहनाकर उनको स्वागत किया और मोनालिसा को रोते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि उन्होने शानदार कपड़े पहने हैं और सिर पर चश्मा लगाया हुआ है। लगातार रोतीं मोनालिसा का ये वीडियो जिसने भी देखा वो हैरान हैं। सोशल मीडिया ने एक मामूली सी लड़की को स्टार बना दिया है।
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
मोनालिसा के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो किसी का कहना है कि किस्मत चमक गई है। कोई हार्ट इमोजी साझा कर रहा है तो किसी को मोनालिसा की पहली फिल्म का इंतजार है।
पढ़ाई कर रही मोनालिसा को कुछ नहीं आता है, वो बिल्कुल पढ़ी लिखी नहीं और एक्टिंग भी सीख रही हैं। उनके वीडियोज सामने आ चुके हैं जिसमें वो मेहनत करती दिख रही हैं।
महाकुंभ से वायरल
इस बार प्रयागराज के महाकुंभ की अलग ही धूम रही है। ये बंजारा गर्ल मोनालिसा इस दौरान अपने परिवार के साथ वहां पहुंची थी। सोशल मीडिया पर किसी ने मोनालिसा की तस्वीरें क्लिक करते साझा की और वो देखते ही देखते वायरल हो गईं। पूरा देश उनको पहचानता है।
इसका फल ये मिला की मोनालिसा को एक फिल्म मिल गई जिसका नाम मणिपुर डायरी है। इस फिल्म में मोनालिसा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है और लोग इंतजार में हैं। हालांकि पहले लोगों ने मोनालिसा को फिल्मों के चक्कर में पड़ने से मना किया था। लेकिन अब वो कई शोज पर पहुंचती हैं और लोग उनको पसंद करते हैं।
Leave a comment