ट्यूशन टीचर ने छात्रा का बनवाया निकाहनामा ---और बीवी बताकर तुड़वा दी शादी
गोरखपुर। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कथित तौर पर दो से तीन शादियां करने वाले ट्यूशन टीचर ने ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा का आधार कार्ड हासिल कर फर्जी निकाहनामा बनवा लिया। इतना ही नहीं मौलवी का काम करने और यू्-ट्यूब पर पढ़ाई से संबंधित चैनल चलाने वाले ट्यूशन टीचर ने फर्जी निकाहनामा लेकर छात्रा के होने वाले ससुराल पहुंच गया और उसे अपनी बीवी बताकर उसकी शादी तुड़वा दी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। दरअसल, रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के बड़गो मौलवी चक के रहने वाले नसीर अहमद की बेटी नरगिस जहां की शादी गोरखपुर के मोहरीपुर महेसरा के रहने वाले सलाउद्दीन अंसारी के बेटे रिजवान अंसारी के साथ 14 जून को होनी थी। आरोप है कि नरगिस जहां को ट्यूशन पढ़ाने वाले सद्दाम हुसैन उर्फ सलमान खान ने फर्जी निकाहनामा बनवाकर उसके होने वाले ससुराल पहुंच गया। वहां पर उसने नरगिस जहां को अपनी बीवी बताते हुए शादी तोड़वा दीं
आरोप है कि सद्दामहुसैन उर्फ सलमान पहले भी दो से तीन शादियां कर चुका है। उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसने नरगिस के नाम से उसका आधार कार्ड हासिल किया और फर्जी निकाहनामा बनवाकर शादी तोड़वा दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से आरोपी सद्दाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 465, 420 और 503 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। सद्दाम की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस की माने तो सद्दाम की पत्नी की ओर से भी मारपीट का केस लड़की के घरवालों के ऊपर दर्ज कराया गया है।
पीड़ित नरगिस जहां बताती हैं कि बुधवार को उनकी शादी तय रही है। तीन-चार साल पहले उसे ट्यूशन पढ़ाने आने वाले सद्दाम हुसैन ने आनलाइन फार्म भरवाने के लिए आधार कार्ड लिया था और फर्जी निकाहनामा तैयार करवा लिया। पीड़ित की मां साजिया बानो बताती हैं कि सारे रिश्तेदार घर पर आ गए थे। निकाह में देने के लिए सारा सामान खरीद लिया गया था। लेकिन ऐन मौके पर उनके घर ट्यूशन पढ़ाने आने वाला सद्दाम हुसैन ने फर्जी निकाहनामा बनवाकर शादी तोड़वा दिया। वे चाहती हैं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा हो और वो जेल जाए। उनकी बेटी का रिश्ता टूट गया। वो और उनका पूरा परिवार बहुत परेशान है।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के बड़गो मौलवी चक के रहने वाले नसीर अहमद नाम के युवक ने बताया कि तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सद्दाम हुसैन नाम के युवक से ट्यूशन पढ़ती रही है। सद्दाम ने उनकी बेटी से किसी बहाने से उसका आधार कार्ड ले लिया और फर्जी निकाहनामा बनवा लिया। इसके बाद उनके बीच में सुलह-समझौता हुआ। नसीर ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय रही है. लेकिन इसी बीच सद्दाम निकाहनामा लेकर बेटी के होने वाले ससुराल पहुंच गया और शादी तोड़वा दिया। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। सद्दाम की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उसके वैवाहिक स्थिति की जानकारी की जाएगी।
Leave a comment