Health News / स्वास्थ्य समाचार

@ Covid19. कोरोना का क्रोनोलॉजी और लॉक डाउन .....

अम्बारी/आज़मगढ़
      पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की दरें कुछ जरूर कम हुई हैं परन्तु इसका मतलब ये नहीं कि सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कोरोना नहीं होता है, या 6 बजे 11 बजे कोरोना कहीं चला जाता है और पुनः 11 बजे के बाद आक्रमण करने चालू कर देता है और चन्द मिनटों ही सन्नाटा पसर जाता है। कोरोना की क्रोनोलॉजी क्या ये समझने का विषय है। कोरोना महामारी दिनों दिन अपना पाँव पसारते जा रहा है और मौत का ग्राफ पिछली बार की अपेक्षा बहुत ज्यादा है खास कर उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक फिर भी हम आपको 11 बजे से और 11 बजे के बाद कि दोनों तसवीरें दिखा रहे हैं ।
        इससे भी बुरा हाल यूनियन बैंक का है। बैंक के सामने की भीड़ की ऐसी तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं जो कोरोना जैसी भयावह माहमारी का है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनमानस की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को देखते सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा रखा है इसके बावजूद जनता के अन्दर किसी प्रकार का खौफ नहीं है न ही कोई असर मास्क तो है पर दो गज दूरी नहीं जरूरी की तर्ज पर भीड़ जमा होती है। अब देखना है सरकार इस प्रकार के सिस्टम से कहाँ तक सफलता प्राप्त कर पाती है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh