Crime News / आपराधिक ख़बरे

युवती की हेराफेरी और डीएस्लार कैमरा को चूना लगाने का भंडा फोड़.... कई युवाओं...

आजमगढ़ जनपद के थाना बिलरियागंज के नया चौक स्थित एक मकान में किराए पर रहकर लोगों को झासा देकर नव युवकों को आये दिन फंसाकर डीएस्लार कैमरा लेकर होती है फरार और जगह भाडे लेकर रहती कमरा । बताया गया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी आधा दर्जन युवकों को अपने झासे में लेकर लिया डिएस्लार कैमरा लेकर हुई फरार जब समय बीत जाने पर कैमरा नहीं मिला तो आधा दर्जन युवकों ने फोन लगाया तो युवती ने बताया कि कैमरा खो गया है जिसमें युवकों ने अपने भाई को बताया जिसमें बिलरियागंज व जीयनपुर के पत्रकारों ने पहले उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया क्योंकि उक्त युवती के खिलाफ महराजगंज जनपद आजमगढ़ में लोगों से पांच लाख रुपए की हेराफेरी व पति के पैसे रुपए लेकर मुकदमा दर्ज जिसमें महराजगंज पुलिस ख़ोज रही थी और यह युवती बिलरियागंज में भाड़े पर रह रही थी कि एक पत्रकार से मिलकर अपनी केश को रफा दफा करने की बात की कि पत्रकार ने उसकी महराजगंज व जीयनपुर से जब डिटेल खोजा तो वांछित अभियुक्त निकली फिर क्या हुआ इसकी सूचना थानाध्यक्ष बिलरियागंज को दी गई और उक्त युवती को बिलरियागंज थाने पर लाकर सुपुर्द किया गया जिसमें थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने उक्त युवती के किराये के मकान से एक कैमरा बरामद कर लेकर आई वहीं दूसरी घटना आजमगढ़ के जुनेदगंज निवासी राहुल पुत्र हरेंद्र चौहान के साथ घटी उसने भी कैमरे की मांग किया तो चोरी होना बताया लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बेचे जाने वाले युवक का नाम बताया जब पुलिस ने उक्त युवक से बात की तो युवक बताया कि हमारे यहां मजबुरी बता कर चौदह हजार रूपए में दी फिलहाल में जीयनपुर का कैमरा पुलिस दे दिया और युवती बिलरियागंज थाने में बैठाई गई महराजगंज थाना के एस आई सुधीर पांडेय ने अपने हिरासत में लेकर थाना महराजगंज हुई रवाना पकड़ी गई युवती बंदना चौरसिया पुत्री रितेश चौरसिया ग्राम पटना बुजुर्ग थाना दोहरीघाट की निवासी बताई गई है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh