वारंटी अभियुक्त हुआ गिरफ्तार : बिलरियागंज
आजमगढ़ के बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दिनांक 28.05.2021 कोमय फोर्स के तहत तलाश वांछित/वारण्टी अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगतदेखभाल क्षेत्र रोकथाम जूर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी, वाहन चोर की गिरफ्तारी में मामूर होकर कासिमगंज बाजार में खड़ा था कि मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल लेकर बिलरियागंज से आजमगढ़ बेचने के लिये जा रहा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके नसीरपुर बाजार में मौजूद उ0नि0 कन्हैयालाल मौर्य हमराह का0 संजीव सिंह को तलब कर मकसद बताते हुए नसीरपुर मेन सड़क पर ही सदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग करने लगे समय करीब 08.40 बजे के आस पास एक मोटरसाईकिल पर बड़ी तेजी से बिलरियागंज के तरफ से आती दिखाई दिया। उन्हे नसीरपुर चौराहे पर रोकने का प्रयास किया गया तो तेजी से मोटरसाईकिल को लेकर ग्राम मोहम्मदपुर के तरफ भागने लगे। हम पुलिस वालो द्वारा तेजी से उक्त मोटरसाईकिल का पीछा किया कि करीब 200 मीटर के आगे चालक मोटरसाईकिल से नियन्त्रण खो दिया तथा सड़क पर ही गिर गया। मोटरसाईकिल को छोड़कर भागने लगा कि हम पुलिस वाले हिकमत अमली का प्रयोग कर भागने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया। भागने का कारण व नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम अबुशाद खां पुत्र सफीक खाँ निवासी कस्बा व थाना बिलरियागंज, जपनद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष बताया। जामा तलाशी में उसके पहने पैंट से एक अदद तमंचा .303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर बरामद हुआ तथा भागने का कारण बताया कि जिस मोटरसाईकिल से मै आ रहा था उस मोटर साईकिल को दिनांक 26.05.2021 को रात्रि में करीब 10.30 बजे कासिमगंज से अबु होजैफा के घर के सामने से चुराया था। पकड़े जाने के डर की वजह से भाग रहा था। लेकिन हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल गयी । अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग–
• मु0अ0सं0 95/2021 धारा 3/7/25 शस्त्र अधिनियम
अपराधिक इतिहास-
• मु0अ0सं0 91/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0
• मु0अ0सं0 158/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0
पूछताछ विवरणः- अभियुक्त द्वारा अपने किये गये कृत के लिए माँफी मांग रहा है व अपनी सफाई मा0 न्यायालय मे देने को कह रहा है ।
अबुशाद खां पुत्र सफीक खाँ निवासी कस्बा
एक अदद तमंचा .303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर
• मोटरसाईकिल पैसन प्रो लाल काला जिसका रजिस्ट्रेशन न0 यूपी0 50 AF 0658
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह
उ0नि0 कन्हैया लाल
हे0का0 मो0 आफताब खान का0 अरविन्द कुमार
का0 नितिन कुमार
म0का0 गीता देवी
का0 अजय सिंह
जिससे मैं गिर गया। मोटरसाईकिल पैसन प्रो लाल काला जिसका रजिस्ट्रेशन न0 यूपी0 50 AF 0658 इंजन न0 HA10ENDGL09150 चेचिश न0 MBLHA10AWDGL07843 अंकित है। उक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 379 भादवि का अभियोग वादी मुकदमा श्री अबु औजैफा पुत्र मो0 अयूब द्वारा पंजीकृत कराया गया है। वाहन बरामदगी के सम्बन्ध में वादी मुकदमा को जरीये दूरभाष मौके पर तलब किया गया वादी मुकदमा अपने वाहन का मूल कागजात लेकर उपस्थित हुआ। तथा मूल कागजात से इंजन न0 व चेचिस व रजिस्ट्रेशन नम्बर का मिलान किया ।
Leave a comment