Interested News / मज़ेदार ख़बरे

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने आंख मारकर उड़ाए फैंस के होश, देखकर रुक जाएंगी आपकी भी ....

अक्षरा सिंह ने अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में अक्षरा का चुलबुला अंदाज आपका दिल जीत लेगा.भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब हाल ही में अक्षरा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह तेरी आशिकी में जाना गाने पर लिप सिंक कर रही हैं. वीडियो में अक्षरा के एक्सप्रेशन काफी प्यारे लग रहे हैं

इसके अलावा वीडियो के एंड में अक्षरा आंख मारती हैं. अक्षरा का ये आंख मारने वाले मोमेंट से आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे. इस वीडियो में अक्षरा ने मेकअप किया है जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. वीडियो में अक्षरा ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है और उनके कर्ली हेयर काफी अच्छे लग रहे हैं.इससे पहले अक्षरा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे कोई कहता है कि मैडम आप बिहारी हैं? तो अक्षरा कहती हैं नहीं. फिर पूछा जाता है मैम आप बिहारी हो? अक्षरा जवाब देती हैं, नो. फिर पूछा जाता है मैम बताइए न आप बिहारी हो न? तो गुस्से में अक्षरा चिल्लाते हुए कहती हैं. का रे एक ही बात बोल-बोल कर काहे माथा भुकना रहा है.अक्षरा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म डोली रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था. फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक में भोजपुरी के गांव – परिवेश से की झलक इस बात की ओर इशारा करती है कि यह फिल्म बेहद साफ़ सुथरी है और महिलाओं के लिए विशेषकर आकर्षण का केंद्र होगी ।।
      वहीं, फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने कहा कि फिल्‍म ‘डोली’ काफी इंटरटेनिंग और प्रभावशाली है. यह फिल्‍म नारी सशक्तिकरण को बढावा देने वाली फिल्‍म है. हमने इस फिल्‍म को लॉकडाउन से पहले यूपी में शू‍ट किया है आपको बता दें कि अक्षरा सिंह ने भोजपुरी की गायकी को नया आयाम दिया है. वे भोजपुरी की पहली ऐसी सिंगर हैं, जिनको एक – एक साल में कई मिलियन फोलोअर्स मिल रहे हैं. अक्षरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनका भोजपुरी सिनेमा में बहुत नाम है. लेकिन वह काफी समय से डोली जैसी फिल्म करना चाह रही थीं जो वह इससे पहले नहीं कर पाईं,


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh