कपड़े की दुकान के उद्घाटन होने से बाजार वासियों में काफी...
विजय बहादुर यादव डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक एवम सदस्य जिला कार्य समिति समाजवादी पार्टी आजमगढ़ और मकसुदिया क्षेत्र के महाप्रधान प्रमोद यादव संयुक्त रूप से दुल्हन साड़ी महल एवम सूट घर आदित्य रेडीमेड एन्ड गारमेंट्स नामक कपड़े की दुकान का उद्घाटन किये। और बताया कि सदरुद्दीनपुर में ऐसी दुकान न होने की वजह से ग्रामीणों को अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने के लिए अम्बारी, फूलपुर, दीदारगंज जैसी बाजारों में जाना पड़ता था, पर अब उन्हें यंही से फैंसी एवं ब्रांडेड वस्त्र उचित मूल्य पर मिल जायेगे इससे ग्राम वासियों को काफी सुविधा होगी। मौके पर प्रमोद यादव ने बताया कि इस दुकान के मुख्य उद्घाटन कर्ता, पूर्व बाहुबली सांसद, रामाकांत यादव थे, जो दुकान के प्रोपराइटर से फोन पर बातचीत करके बताएं थे कि आप लोग उद्घाटन कर लीजिये, मैं लखनऊ से वापस आने के बाद दुकान पर जरूर आऊंगा । मोके पर नरेंद्र यादव, अमन, आदित्य, शंकर, हनुमान, जितेन्द्र, परविन्द अशोक, प्रिंस यादव सहित तमाम लोग मौजूद थे ।।
Leave a comment