महामारी से निपटने के लिए, जगह जगह लगे कोविड टीकाकरण आइये आज .....
पवई-आजमगढ़ पवई क्षेत्र के रामापुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में दिनाँक 13/01/2022 को दिन के 08 बजे से शाम 03 बजे तक कोविड टीकाकरण होना था मौके पर विद्यालय परिसर में मौजूद सहायक अध्यापक सत्यप्रकाश विश्वकर्मा ग्राम प्रधान गुलशन कुमार बी एल ओ प्रतियोगिता पाण्डेय एवं छोटे लाल एव अन्य कर्मचारी के देख रेख में टीकाकरण होना था करीब 11 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम के लोग महज तीन लोगो को कोविड टीका लगाकर चले गए जब तक गाँव के कुछ लोग को मालूम हुआ प्राथमिक विद्यालय परिसर में टीकाकरण होना है जब गाँव के कुछ लोग वहाँ कोविड टीका लगवाने पहुंचे वहाँ स्वास्थ्य विभाग का न कोई अधिकारी न टीका लगाने के लिए कर्मचारी नहीं मिले तो गाँव के लोग डीयूटी पर कर्मचारियों ने कई गाँव में टीकाकरण बात करते हुए उसके लिए कुछ कहने तैयार नहींपंरतु इसके जिम्मेदार कौन है रामपाल यादव की रिपोर्ट
Leave a comment