अब आप डेटॉल से ऐसे पता कर सकते है, की प्रेगनेंसी की स्थिति क्या है, आइये आज आपको.......
अक्सर महिलाएं प्रेग्नेंसी चेक करने के लिए प्रेग्नेंसी किट का सहारा लेती हैं। ऐसे में आपको बता दें कि आप घर पर ही मौजूद डेटॉल की मदद से प्रेग्नेंसी कन्फर्म कर सकती हैं।
इसके लिए आप एक चम्मच डेटॉल और छोटा खाली डब्बा की जरूरत होगी। डेटॉल से प्रेग्नेंसी कन्फर्म करने के लिए हमेशा सुबह का पहला यूरिन जरूरी होता है ।
इस टेस्ट के लिए सबसे पहले डिब्बे में यूरिन स्टोर करें। जितना यूरिन डिब्बे में स्टोर किया है उतना ही डेटॉल एक और गिलास में लें। इसके बाद फिर पांच मिनट तक इंतजार कर लें। जांच के बाद आपको इंतजार करना होगा कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं। इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि इसके परिणाम को कैसे जांचा जाता है।
अगर यूरिन और डेटॉल को आपस में मिलाने में घोल झागदार हो जाता है। तो इसका मतलब है कि रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अगर घोल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं आता है, तो इसका मतलब है कि टेस्ट नेगेटिव है।।















































































Leave a comment