ट्रांसफार्मर जिस दिन लगाते हैं उसके दुसरे दिन ट्रांसफार्मर जल जा रहा - आक्रोशित ग्रामीण
बिलरियागंज/आजमगढ़ । स्थानीय थाना महराजगंज के सरदहा हाइडिल की लापरवाही से लगभग सौ घरों में आये दिन बिजली के ट्रांसफार्मर जल जा रहे हैं इसकी सूचना बार बार बिजली विभाग को सूचना दी जाती है लेकिन ट्रांसफार्मर जिस दिन लगाते हैं उसके दुसरे दिन ट्रांसफार्मर जल जा रहा है जिससे भीषण गर्मी लोग परेशान हैं और बिजली विभाग के जेई द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही जबकि अगर चौदह केवी के ट्रांसफार्मर के बजाय उससे अधिक केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाये तो बार बार ट्रांसफार्मर जल ने की व्यवस्था से मुक्ति मिलती लेकिन बिजली विभाग इस पर मुक दर्शक बना हुआ है जिसमें बरियारपुर गांव के हिमांशु पाण्डेय , रमेश नायक, संतोष पाण्डेय,सुमन,ललसा यादव, राम, मालती देवी,आदि ने जिलाधिकारी जनपद आजमगढ़ से मांग किया है कि इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बिजली विभाग अधिक केवी का ट्रांसफार्मर लगाए ताकि भरपूर बिजली लोगों को मिल सके
Leave a comment