Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डी एन टी समुदाय के लोगों ने मनाई आज़ादी : मार्टीनगंज

मार्टीनगंज  में महूजा मोड़ पर स्थित हैप्पीनेस स्कूल के प्रांगण में विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विमुक्त घुमंतू समुदाय द्वारा इन जातियों के ऊपर ब्रिटिश शासन काल में 1857 की क्रांति में सरकार का ससस्त्र विद्रोह के कारण लगभग 193 जातियों को क्रिमिनल ट्राइक एक्ट 1871में प्रतिबंधित किया गया था जिसे भारत की आजादी के 5 वर्ष बाद 31 अगस्त 1952 को भारतीय संसद द्वारा समाप्त कर जरायम पेशावर अर्थात काला कानून से मुक्ति मिली तथा अपराधशील जातियां विमुक्त जाति कहलाई इसी 31 अगस्त की स्मृति में इन डी एन टी समुदाय के लोगों द्वारा आजादी को मनाया जाता है संगोष्ठी की अध्यक्षता कैप्टन सुरेश राजभर विशिष्ट अतिथि श्री दुबेलाल राजभर प्रधान एवं बिंदु बिंद प्रधान रहे वक्ताओं में परिषद के प्रदेश महासचिव डॉक्टर पंचम राजभर व सचिव जुनैद अहमद रहे तथा उपस्थित वर्तमान प्रधानगण श्री शोभनाथ बिन्द उपेंद्र राजभर जवाहिर राजभर चंद्रभान राजभर मुन्ना बिन्द राकेश बिंद विनोद बिंद जगदंबा राजभर श्री कालीचरण राजभर राकेश राजभर डॉक्टर बब्लेश राजभर अमरनाथ राजभर आदि वर्तमान प्रधान गढ़ तथा पूर्व प्रधान श्री भारत राजभर शिव शंकर राजभर शैलेंद्र बिंद बीडीसी श्री मनोज राजभर गोविंदा राजभर सुरेश राजभर अध्यापक भरत राजभर अध्यापक डॉ चंद्रजीत राजभर सचिन राजभर प्रह्लाद राजभर प्रमोद राजभर राम अचल राजभर मास्टर बैठक का संचालन श्री लालचंद राजभर ने किया तथा श्री मुकेश राजभर प्रबंध निदेशक हैप्पीनेस स्कूल ने सबका धन्यवाद प्रकट किया


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh