Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मार्टिनगंज तहसील को मिला उपनिबंधन कार्यालय

मार्टिनगंज आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप एवं न्यायालय शुल्क  पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश के  रविंद्र जायसवाल के कर कमलों द्वारा पूजा पाठ के बाद तहसील परिसर में निबंधन कार्यालय का 7:30 पर फीता काटकर उद्घाटन किया 2016 में मार्टिनगंज तहसील की स्थापना हुई थी उसके बाद से ही निबंधन कार्यालय के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा मांग शुरू की गई थी अधिवक्ताओं द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया था जो आज जाकर पूरी हुई इस लड़ाई में अधिवक्ता संघ पूरी तरह सक्रिय रहा यह जिले का आठवां उपनिबंधन कार्यालय है इस निबंधन कार्यालय से लालगंज फूलपुर निजामाबाद तीन तहसील के।209 गांव के लोगों का बैनामा होगा इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा जमीन रजिस्ट्री करने का सिलसिला 7 वर्षों में तीन गुना हो गया है इन 7 सालों में सर्किल रेट नहीं बढ़ाई गई है जनता का सभी तरह से ध्यान रखा गया है सबका अपना घर हो सबका अपना उद्योग लगे स्टांप ड्यूटी में छूट दी गई जिससे राजस्व की बढ़ोतरी के साथ-साथ जनता का सीधा फायदा हुआ निबंधन कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर तीन लोगों का जमीन का बैनामा हुआ एक वसीयत की गई स्टांप पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने हाथों से बैनामा के कागजात सौपा सब रजिस्टार हुसैन अहमद राकेश सिंह राजीव सिंह राजू मनोज कुमार शुक्ला सुनील कुमार सिंह विवेक कुमार कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा सूरज प्रकाश श्रीवास्तव नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह  रामस्वरथ राजभर मेनका सिंह उमेश सिंह श्रीपति यादव सुशील यादव मान्ता प्रसाद बजरंग बहादुर सिंह बुलेट सिंह आदिलोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh