Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ब्लास्ट से 5 की मौत, कई घायल, धमाका इतना तेज था कि ढह गए 12 मकान, कई घरों में आई दरारें


फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के नौशहरा स्थित एक मकान में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। जिसमें महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के 12 मकान ढह गए। जबकि कई मकानों की खिड़की-दरवाजे टूट गए, देर रात तक मलबे में दबे लोगों को जेसीबी से तलाशा जा रहा था। नेशनल हाईवे पर नौशहरा में चंद्रपाल के मकान को किराए पर लेकर भूरा खान ने पटाखों का गोदाम बनाया था। सोमवार देर रात साढ़े दस बजे पटाखों में किसी कारण आग लग गई। संभावना यह है कि पास में मजदूर खाना बना रहे थे जिससे उठी चिंगारी पटाखों तक पहुंच गई। पटाखों में आग लगने से तेज विस्फोट हुआ और आसपास के तीन मकानों की दीवारें गिर गईं। कई मकानों की दीवारों में दरार आ गई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान के अंदर लकड़ी के बेड बनाने वाले परिवार की मीरा देवी निवासी नौशहरा, संजना, दीपक और राकेश घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह एक अन्य की मौत हुई। मरने वालों में मीरा देवी (52), अमन (20), गौतम (18) और 10 साल की एक लड़की है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। घायल विष्णु और राकेश को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, पहुंच गए थे। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए पहुंच गई थी। क्षेत्र में अचानक हुए धमाके से लोग दहशत में आ गए। आसपास के लोगों का कहना था कि धमाका इतना तेज था कि ऐसा लगा जैसे बम फट गया हो। धमाके के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। विस्फोट की जानकारी होने पर आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। घायल विष्णु व उसके पिता राकेश को रात करीब 11:15 बजे सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। वहां दोनों का उपचार चल रहा है।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh