बड़े ही धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
अतरौलिया। बड़े ही धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती। बता दे की आज सोमवार को अतरौलिया स्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यालय पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को बताया। नीरज तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद पर विशेष जोर दिया। समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश की। आज भाजपा उन्हीं के आदर्शों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानव जाति को सर्वश्रेष्ठ माना और सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया। दीनदयाल जी ने छात्र जीवन से ही पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। दीनदयाल जी बचपन से ही राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत थे।इस मौके पर विक्रम बहादुर सिंह, विपिन पाठक, अंकित शुक्ला, सतीश तिवारी ,वरुण चतुर्वेदी ,अनिल पाठक समेत लोग मौजूद रहे।
Leave a comment