रबीउल अव्वल के त्यौहार को लेकर अतरौलिया थाने पर हुई बैठक
अतरौलिया आज़मगढ़ बारह रबीउल अव्वल त्यौहार को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु हिंदू व मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य, मुस्लिम हिंदू धर्मगुरु एवं अंजुमनों के साथ थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की उपस्थिति में अतरौलिया थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई ।बैठक का संचालन एस.आई.प्रभात चन्द्र पाठक ने किया।शासन के निर्देशानुसार रबीउल अव्वल में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल में बारह रबीउल अव्वल का त्यौहार मनाए जाने को लेकर बुद्धीजिवीयो तथा अंजुमनों के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया ।और उचित दिशा निर्देश जारी किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्यौहार में कोई नई परम्परा नहीं कायम की जाएगी ।साथ ही अस्त्र शस्त्र लेकर जोलूस में कोई नई परम्परा नहीं की जायेगी। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार ही त्यौहार भाई चारा के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में त्यौहार से सम्बन्धित विवाद है तो उसे प्राथमिकता के साथ निपटा दिया जायेगा। उन्होंने अन्जुमनों से झांकियों की साईज तथा जुलूस निकालने के समय तथा जुलूस के रास्ते की जानकारी ली। ताकि हर हाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार को हर्शोल्लास एवं सादगी के साथ संपन्न कराया जाए। उन्होंने आम जनता के साथ साथ अधिकारियों से भी अपील किया कि सभी लोग आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए इस त्यौहार को मनाएं। प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आप लोग शान्ति पूर्वक त्यौहार को मनायें।उद्न्डता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।न ही कोई नहीं परम्परा ही कायम की जाएगी। त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु थाने के फोन नंबर पर कभी भी किसी समय समस्याओं को लेकर कॉल किया जा सकता है। इस अवसर पर एसआई धीरेन्द्र बहादुर सिंह, एसआई उमेश चंद यादव, एसआई रफी अहमद, एसआई प्रभात चंद्र पाठक, एस आई संतोष कुमार यादव, एस आई शिव कुमार पाण्डेय , कांस्टेबल बिजद्र यादव ,हेड कांस्टेबल मनोज तिवारी, कांस्टेबल सर्वेश यादव, कांस्टेबल मुन्दन कुमार, बबलू अली सहित अकबर अली, मोहम्मद सलीम, किताब उद्दीन, शकील अहमद ,नूर मोहम्मद, शमसुद्दीन, शमशेर, सद्दाम, अशरफ, बदरुद्दीन, निजामुद्दीन सहित क्षेत्र के अन्जुमनों के सदस्य सहित संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment