Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कलस यात्रा का आयोजन कल

अम्बेडकर नगर बसखारी। श्री सिद्धेश्वर धाम पर 20 सितंबर 2023 दिन बुधवार को सिद्ध पीठ धाम से भाव कलश यात्रा 7:00 बजे निकलेगी , कलश यात्रा के आयोजक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि,"सभी धर्म अनुरागियों से सभी माताए बहनों से विशेष निवेदन आग्रह है की माताएं लोग अपने पीले वस्त्र में आए और नारियल एक-एक लेकर आए हैं कलश के लिए और इससे भव्य कलश यात्रा की शोभा बनाकर भगवान श्री सिद्धेश्वर बालाजी सरकार  का आशीर्वाद गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें और धर्म की ध्वजा में बढ़ चढ़कर भाग लें कलश यात्रा सिद्ध पीठ धाम से बसखारी चौक होते हुए दोहरी बाबा से पुणे वापस सिद्ध पीठ धाम पर आयेगी इतना ही नहीं सिद्धेश्वर धाम के महराज जी ने बताया की यात्रा पूर्ण होने के बाद भक्तों के साथ सभी एक साथ होकर पूजन , आरती तथा संत महत्माओं के प्रवचन का कार्य चलेगा आरती समाप्त होते ही प्रसाद का वितरण हो जायेगा आस पास के राजनितिक पार्टियों के नेता जैसे: भाजपा विधायक प्रतिनिधि रह चुके श्याम बाबू गुप्ता जो की विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख भी हैँ तथा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष भी अपनी श्राद्धा भक्ति भाव अर्पित करने पहुंचेंगे जिनका काफी सहयोग भी मिल रहा है  इस भव्य यात्रा में । राजनितिक पार्टियों के साथ साथ कई धार्मिक स्थल के महंत भी सिद्धेश्वर धाम व भव्य कलश यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे । अम्बेडकर नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों मे से एक कहा जाने वाला दिव्या दरबार समाधि स्थल संत श्री कमला पंडित देवस्थान के महंत स्वामी राम नयन दास जी महराज भी उपस्थित रहेंगे । सिद्धेश्वर धाम के महाराज ने बताया कि ,ये पहली बार नही है प्रत्येक वर्ष निकलनी वाली कलश यात्रा है पर इस वर्ष की यात्रा एक अलग ही छाप छोड़ेगी समाज में धर्म के प्रति ।"


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh