दीदारगंज - आजमगढ़ |मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के मुहचुरा ग्राम निवासी अभय चौहान पुत्र सुशील चौहान 11वर्ष जो की अमर शहीद रामाश्रय यादव इंटर कॉलेज आदम मऊ में कक्षा 6 का अति होनहार छात्र है घर पर प्रति वर्ष लगातार15वर्षो से गणेश पूजनोत्सव के लिए मूर्ति स्थापित किया जा रहा है जिसको देख कर बच्चे के दिलो दिमाग में यह जिज्ञासा हुई की क्यों न हम अपने हाथो से गणेश जी की मूर्ति को बनाकार घर पर पुजा के लिए रखी गई मूर्ति के साथ अपने हाथो से बनाई गई मूर्ति स्थापित करदें होनहार वीरवान के होत चिकने पात कहावत को चरितार्थ करते हुए छात्र अभय चौहान 11वर्ष ने अनवरत एक गणेश जी की मिनी मिट्टी की मूर्ति अपने हाथो से तैयार की मूर्ति में कहां कौन सा रंग भरना है क्या करना है बखूबी मूर्ति को बनाकार तैयार कर पांडा ल में गणेश जी की मूर्ति के पास लगी है उसी पंडाल में अपने हाथो से निर्मित मूर्ति को स्थापित किया है लोगो ने इस कार्य के लिए अभय चौहान को ढेर सारी बधाईयां दी है तथा आगे भी और कुछ करते रहने की सलाह दी ।
Leave a comment