Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पर्यटन गतिविधियों से युवाओं को जोड़कर प्रदेश में पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा -जयवीर सिंह

लखनऊ: युवाओं को पर्यटन से जोड़कर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 250 छात्र-छात्राओं को यूपी देखो यात्रा के अंतर्गत पर्यटन स्थलों के दो दिवसीय भ्रमण पर अयोध्या, काशी, मथुरा, चित्रकूट समेत 10 जिलों को रवाना किया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 27 सितम्बर को अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में बड़ी संख्या में युवाओं की पूंजी है। इनकी क्षमता एवं सामर्थ्य को पर्यटन गतिविधियों में सहभागिता कर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राज्य सरकार युवाओं को केन्द्रित कर विभिन्न कार्यक्रम तैयार कर रही है। इसके तहत युवा क्लबों का गठन किया गया है। जिसके तहत स्कूल और कालेजों के छात्रों को जोड़ा गया है।
 जयवीर सिंह ने बताया कि युवाओं की पर्यटन गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया है। छात्रों को इन क्लबों की सदस्यता प्रदान की गयी है। पर्यटन विभाग द्वारा समय-समय पर छात्रों को पर्यटन गतिविधियों में शामिल किया जाता है। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर लखनऊ के 10 युवा पर्यटन क्लबों के 250 युवाओं को दो दिवसीय भ्रमण के लिए चुना गया है। 10 के गु्रप में ये विद्यार्थी 10 बसों में सवार होकर अयोध्या, मथुरा, काशी, झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज, आगरा, मिर्जापुर, कुशीनगर तथा नैमिषारण्य जायेंगे।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उ0प्र0 में धार्मिक पर्यटन की असीमित संभावनायें है। हर वर्ष घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसको दृष्टिगत रखते हुए युवाओं को इन धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। इन छात्रों का समूह विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेगा। इस दो दिवसीय भ्रमण के दौरान छात्रों को खाने-पीने आदि की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की जायेगी। ठहराव के स्थल पर छात्रों को डाक्यूमेन्ट्री फिल्में दिखाई जायेगी ताकि युवा पीढ़ी प्रदेश के पर्यटन के खजाने से रूबरू हो सके।
 जयवीर सिंह ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री आवास पर 27 सितम्बर, 2023 को आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 09ः00 बजे होगी। इस अवसर पर युवा पर्यटन क्लब पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया जायेगा। युवाओं को पर्यटन क्लब पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री दिखाई जायेगी। युवाओं के समूह को पर्यटन की विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि युवाओं का प्रदेश में यह भ्रमण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपयोगी होगा। उन्हें मनोरंजन के साथ अपनी सांस्कृतिक, धार्मिक तथा प्राकृतिक विरासत को जानने का अवसर प्राप्त होगा। पर्यटन के क्षेत्र मंे जो युवा अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उन्हें प्रेरणा प्राप्त होगी। इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मा0 मुख्यमंत्री जी ने यूपी देखो यात्रा का कार्यक्रम बनाये जाने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम समेत पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh