Latest News / ताज़ातरीन खबरें

खाद्यान्न उपलब्ध करवाने हेतु विक्रेताओं के वितरण की की जा रही सतत् निगरानी

लखनऊः प्रदेश में उचित दर विक्रेताओं से प्रत्येक कार्डधारकों को पूरी मात्रा और निर्धारित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाने हेतु विक्रेताओं के वितरण की सतत् निगरानी की जा रही है। वितरण के दौरान उपभोक्ता के बायोमेट्रिक के उपरान्त ई-पॉस मशीन से पर्ची निकलती है, जिस पर उपभोक्ता को देय खाद्यान्न की मात्रा व मूल्य अंकित रहता है। साथ ही वितरित खाद्यान्न की सूचना विभाग के एम0आई0एस0 पोर्टल पर ऑनलाइन देखी जा सकती है। समय-समय पर बाट-माप विभाग के साथ टीम बनाकर दुकानों की जाँच भी करायी जा रही है। वितरण सम्बन्धी कोई अनियमितता पाये जाने पर प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही भी की जा रही है।
        खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई, 2023 तक प्रवर्तन कार्यवाही के तहत लगभग 4,25,594 निरीक्षण एवं 40,390 छापे की कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा 2,761 एफ0आई0आर0 कराते हुए 294 व्यक्तियों की गिरफ्तारी व 2,424 व्यक्ति अभियोजित किये गये। 6,471 उचित दर की दुकानें निलम्बित, 8,006 दुकानें निरस्त तथा 817.50 लाख रुपये की प्रतिभूति राशि शासन के पक्ष में जमा की गयी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh