Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अहरौला कप्तानगंज जर्जर मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने को लेकर विरोध प्रदर्शन, सड़क नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा, 25 तारीख के बाद आमरण अनशन की चेतावनी

अहरौला - शुक्रवार को अहरौला कप्तानगंज मार्ग 21किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है मार्ग को जनहित में गड्ढा मुक्त और लोगों के चलने लायक बनाए जाने की मांग को लेकर किसान और व्यापारियों ने लंगडगंज बाजार में समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया चेतावनी दी कि यदि 25 सितंबर तक सड़क को अगर गड्ढा मुक्त नही किया गया तो 26 सितंबर से आमरण अनशन की  चेतावनी दी गई है।
 बताते चलें कप्तानगंज अहरौला मार्ग एक दशक से ज्यादा समय से पूरी तरह से जर्जर और बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है जिसे लेकर जगह जगह लगातार अनशन और विरोध प्रदर्शन भूख हड़ताल भी चल रहा है लेकिन सड़क को चलने लायक भी नहीं बनाया गया प्रदर्शन कारियों का कहना है कि लगभग 2 साल से अहरौला कप्तानगंज मार्ग के चौड़ीकरण की बात कही जा रही है लेकिन कोई कार्य नही हुआ प्रदर्शनकारियों ने मांग की चौड़ीकरण का कार्य हो ना हो लेकिन अहरौला कप्तानगंज मार्ग गड्ढा मुक्त किया जाए। अगर मार्ग गड्ढा मुक्त करने की दिशा में 25 सितंबर से पहले काम शुरू नहीं हुआ तो किया अन्यथा की स्थिति में 26 सितंबर से लोग आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। हल्की सी बरसात होने पर सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे तालाब बन जाते हैं और आए दिन स्कूली बच्चे और  राहगीर बाइक सवार सहित बड़े पैमाने पर बड़े-बड़े गड्ढे में गिरकर लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं प्रदर्शन कारीयों ने चेतावनी दी अब आर पार की लड़ाई लड़ने को क्षेत्र के लोग तैयार हैं और इसके लिए अब सड़क नहीं तो वोट नहीं का फार्मूला तैयार है और इस पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहन रोड टैक्स भी भरते हैं और अगर गड्ढे में कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होता है तो पीडब्ल्यूडी जिममेदारों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर घायल के इलाज का खर्च और दुर्घटना में मौत का शिकार होने पर कम से कम 25 लाख रुपए का मुआवजा सरकार दे। इसके पहले भी सड़क के निर्माण को लेकर क्षेत्र के विधायक सांसद एमएलसी मुख्यमंत्री पोर्टल पीडब्ल्यूडी विभाग पर सैकड़ो बार लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर मार्ग को चलने लायक बनाने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग आंख और कान मूंदें हुए हैं। जबकि इस कप्तानगंज अहरौला 21 किलोमीटर मार्ग से लोग प्रतिदिन बड़े-बड़े गड्ढों से गुजरते हैं और लगभग लाखों मतदाता अपना बहुमूल्य वोट देकर सरकार को चुनने का काम करते हैं  अगल-बगल के गांव में सड़क को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। 2 साल से ज्यादा हो गए विभाग द्वारा रोड के चौड़ीकरण में प्रस्तावित होने की बात बताई जा रही है। इस प्रदर्शन में विजय सिंह, भजनू सिंह, विजय पांडेय, भरत यादव, महावीर पांडे, जालिम नट, भीम गुप्ता, दिलीप अग्रहरि, चंदू गुप्ता, पप्पू,गुलाब हलवाई,केशई  गौड़,बेचन, रामनाथ,मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh