टुटी पड़ी सड़क पर चलना हुआ दूभर , गड्ढा युक्त सड़क दे रही दुघर्टना को दावत
दीदारगंज-आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के बिलारमऊ सुम्हाडिह मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं ।इन गड्ढों में राहगीर आएं दिन गिर कर घायल हो रहे है ।
इस मार्ग पर खानजहापुर रेलवे हाल्ट , प्राथमिक विद्यालय ,अस्पताल के लिए लोगों का जाना आना होता है। लेकिन यह सड़क उपेक्षा का शिकार बनी हुई है । छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है ।
साईकिल और मोटरसाइकिल से यात्रा करने वालों के लिए बहुत ही कठिन हो गया है। बड़े बड़े गड्ढों में वर्षा से पानी भर जाता है
बिलारमऊ से शेरजहापुर तक 5 किलोमीटर सड़क की हालत बद से भी बदतर हो गई है। वर्षों से टुटी पड़ी सड़क किसी भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि का ध्यान इस पर नहीं पड़ रहा है। जिससे दर्जनों गांवों के लोगों को इस मार्ग से यात्रा करने में बड़े बड़े गड्ढों से हो कर गुजरना पड़ता है।
क्षेत्र के भदसार ,कुकुडीपुर शेरजहापुर, कोनी, कोहड़ा खानजहापुर आदि दर्जनों गांवों के लोगो का इस मार्ग से हो कर आना जाना होता है। इस क्षेत्र के सुरेन्द्र कुमार, सलमान, अमरचंद, अब्दुल्ला, महातम इत्यादि लोगों ने टूटी पड़ी सड़क बनाने की उच्चधिकारियो औऱ जनप्रतिनिधियों से ध्यान आकृष्ट करने की मांग की है।
सुरेन्द्र कुमार , अमरचंद ने कहा है कि सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे बच्चों को होती है।जब स्कूल जाना होता है।तो इन गड्ढों में बच्चे साइकिल लेकर गिरते हैं। जिससे इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है। जल्द से जल्द सड़क बनाने की ग्रामीण जनता ने मांग की है।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुरेन्द्र कुमार साहू का कहना है कि रेलवे का दोहरीकरण हो रहा है । भारी वाहनों के द्वारा सामान ढुलाई करने के कारण टूट गया है ।
Leave a comment