मुख्य सचिव ने सचिवालय प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की
लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सचिवालय प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय परिसर स्वच्छ, सुन्दर व हरित होना चाहिये। सचिवालय में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाये। स्वच्छ कार्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यों के प्रस्तुतीकरण का चैनल एवं निर्णय का स्तर तय करते हुये उसका अनुपालन सभी विभागों में सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में बताया गया कि उ0प्र0 सचिवालय के विभागों में पत्रावलियों के संचालन हेतु ई-ऑफिस व्यवस्था प्रचलित है। उ0प्र0 सचिवालय में ई-ऑफिस के अन्तर्गत विभागों/अनुभागों की पुरानी पत्रावलियों व अभिलेखों की स्कैनिंग करते हुये डिजिटाइज्ड की जा चुकी है। ई-ऑफिस पर 14.84 लाख पत्रावलियां संचालित है। विभागों द्वारा लगभग 79 प्रतिशत ई-ऑफिस पर संचालित की जा रही है। सचिवालय कर्मियों को ई-ऑफिस 7.0 वर्जन का प्रशिक्षण दिलाया जाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मोनिका एस0गर्ग, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0रवीन्द्र नायक, प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास वीना कुमारी मीना, सचिव खनन डॉ0 रोशन जैकब, सचिव कृषि राजशेखर, सीईओ इनवेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश समेत अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Leave a comment