Latest News / ताज़ातरीन खबरें

किसान मेला कृषि गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन

अतरौलिया आजमगढ़।तहसील बूढ़नपुर के विकास खण्ड कोयलसा में आज सुबह 11:00 बजे से किसान मेला कृषि गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव ने कहा की प्रदेश व देश की सरकार किसानों के हित के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को चला कर किसानों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। चाहे वह किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है ।चाहे खाद बीज पर अनुदान देने की बात की जाए, यह सरकार किसानों की आयु दो गुना करने की बात हो। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुंवर शुक्ला ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन  कार्य के लिए किसानों को सम्मान देने का काम किया है। अध्यक्षता कर रहे जिला महा मंत्री हरीश तिवारी ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान अत्याधुनिक खेती करके अधिक धन कमा सकता है। साथ ही किसान अपनी फसलों का बीमा करा कर के फसलों के नुकसान होने पर उसका मुआवजा किसानों को सरकार द्वारा दिया जा रहा है। ए. डी. ओ. कृषि भालचंद्र त्रिपाठी  ने किसानों को पशुधन बीमा के साथ-साथ पशु क्रेडिट कार्ड के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेती के साथ-साथ आप पशुपालन करेंगे तो आपको अधिक लाभ मिलेगा ।पशुपालन कृषि का एक महत्वपूर्ण अंग है। पशुओं के गोबर से जैविक खाद तैयार करके आप अधिक से अधिक फसलों की पैदावार ले सकते हैं । रासायनिक खादों से हमारे स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए हमें अपनी परंपरागत खेती करने की जरूरत है। इस अवसर पर मेले व प्रदर्शनी में अनेक दुकाने लगाई गई थी। पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान एवं  कीड़ी सप्लीमेंट फूड एवं अनेक दवाएं किसानों को मुफ्त में वितरित की गई।  इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ अखिलेश यादव, वेदप्रकाश, संतोष यादव, रमाकांत वर्मा, राजमन यादव, बजरंगी लाल, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक चंद्र वर्मा, मुकेश सिंह, संतोष यादव, रविंद्र सिंह, वेदव्यास, सभाजीत सिंह सहित अनेक किसान व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh