Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गंभीरपुर थाना पर थाना दिवस पर पर कुल आठ प्रार्थना पत्र आए जिसमें दो प्रार्थना पत्र का निस्तारण

आज़मगढ़ ।आज़मगढ़ के गंभीरपुर थाना पर थाना दिवस पर पर कुल आठ प्रार्थना पत्र आए जिसमें दो प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा 6 प्रार्थना पत्र के लिए टीम भेजी गई। थाना दिवस में अपर जिला अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने लेखपालों की उपस्थिति की हाजिरी लगाई। उन्होंने तहसील दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों को विधिवत पढ़ा और संबंधित लेखपालों से जानकारी ली जिसमें पुरानी आबादी ,धूमधरी ,बैनामा आदि संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने लेखपालों से कहा कि वह अपने अधिकार व नियम कानून की जानकारी रखें जानकारी रहने पर कभी कोई दिक्कत नहीं होगी और कार्य करने में भी अच्छा रहेगा। राजस्व संहिता व नियमावली को पढे, साथ ही क्षेत्र में अपने कार्यों के प्रति सचेत रहें।गांव के लोगों की छोटी सी छोटी शिकायत पर भी ध्यान दें और शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें अगर शिकायतकर्ता को संतुष्ट नहीं करेंगे तो तो वह फिर आगे अधिकारियों तक पहुंचेगा और परेशानी आप को उठानी पड़ेगी। मेंहनगर एसडीएम में संत रंजन राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर मौके पर जाकर जांच करें और निष्पक्षता पूर्वक कार्य करें। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ,वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन कुमार गुप्ता , दीवान इंद्रपाल यादव , लेखपाल शिवकुमार सिंह ,राम प्यारे यादव, चकबंदी लेखपाल अरविंद यादव आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh